पीएम मोदी का सिर काटने की धमकी देने वाले सोमबीर जसिया ने टोल टैक्स पर दिखाई पिस्टल!
सोमबीर जसिया अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य हैं.
13 जून 2018
Share
2517
नया हरियाणा
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य एवं अधिवक्ता सोमबीर जसिया ने 19 फरवरी 2017 को जसिया में आयोजित कार्यक्रम पर माइक से पीएम मोदी का सिर काटने का विवादित बयान देने वाले सोमबीर जसिया ने सोमवार देर रात मकड़ौली टोल प्लाजा पर कर्मचारियों पर पिस्तौल तानकर जाने से मारने की धमकी दी कि अगर उसने कभी उसकी कार रोकी तो अपने साथियों को बुलाकर टोल को आग लगा देगा. ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सोमबीर जसिया यशपाल मलिक का खास बताया जाता है.
बताया जा रहा है कि सोमबीर लंबे समय से आरक्षण आंदोलन से जुड़ा हुआ है. जबकि सोशल मीडिया पर उनकी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के साथ तसवीरें वायरल हो रही हैं. कुछ तसवीरों में उनके नाम के साथ किलड़ी हलका, कांग्रेस यूथ अध्यक्ष भी लिखा हुआ है.
टोल मैनेजर सदानंद सिंह चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सोमवार की रात करीब 9 :15 बजे गोहाना की ओर से एक कार तेज गति से आ रही थी. कार को चालक ने फास्ट टैग लेन में जबरदस्ती घुसा दिया. जबकि गाड़ी पर कोई फास्ट टैग नहीं लगा था. सिक्योरिटी गार्ड व अन्य कर्मचारियों ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार से उतरे जसिया निवासी सोमवीर ने पहले तो गाली गलौज की। इसके बाद पिस्तौल कर्मचारी पर तान दी. कहा हट जाओ, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे. उसने धमकी दी कि अगर अगली बार उसकी कार को रोका तो अपने साथियों को बुलाकर टोल को आग लगा देगा. वह इससे पहले भी यह कर चुका है. इसके बाद आरोपी कार को लेकर चला गया.