जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं : अखिलेश यादव
सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव बने सरकारी बंगला तोडूमैन.
11 जून 2018
Share
1325
नया हरियाणा
सोशल मीडिया पर यह फोटोशॉप की गई तसवीर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री को जब कोर्ट के आदेश के बाद अपना सरकारी बंगला खाली करना पड़ा तो उन्होंने उसे खाली करते वक्त ऐसा बना दिया कि उसमें कोई क्या रह ले. बंगले की टाइलें, बिजली का सामान आदि उतार कर साथ ले गए. देखते ही देखते यह खबर मीडिया और सोशल मीडिया दोनों में सुर्खियां बन गई. दशरथ मांंजी के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग था कि जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं. इसी की परोड़ी बनाते हुए यह फोटो क्रिएट कर दी गई. twitter पर PhD in Bakchodi के नाम से हैंडल चलाने वाले @Atheist_Krishna फोटोशॉप के बादशाह माने जाते हैं.
असली तसवीर
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिस बंगले की साज सज्जा पर सत्ता के शीर्ष पर रहते हुए 42 करोड़ रुपये खर्च किए थे, उसी बंगले को जब उन्हें खाली करना पड़ा तो उन्होंने उसको बुरी तरह से तहस नहस करके रख दिया। उनका यह सरकारी बंगला चार विक्रमादित्य मार्ग स्थित है। लेकिन अब यह खंडहर में तब्दील हो गया है। उनको इस बंगले को खाली करना इतना नागवार गुजरा कि छतों की फाल सीलिंग या स्वीमिंग पूल में लगी महंगी टाइल्स को या तो तोड़ दिया गया या फिर दीवारों से निकाल लिया गया।