स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अपने जिले और मंत्रालय पर भी ध्यान दो!
अनिल विज द्वारा विधानसभा के सत्रों में किये जाने वाले दावे याद आये जो हकीकत से कोसों दूर दिखे।
10 जून 2018
Share
444
नया हरियाणा
एक चश्मदीद के हवाले से-
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के जिला अम्बाला के नग्गल स्थित पी एच सी केवल एक महिला नर्स ओर ड्राइवर के सहारे।
अभी थोड़ी देर पहले मैं कैथल से आ रहा था तो रास्ते मे सड़क पर बजरी होने के कारण जनसुई निवासी भगवानदास ओर उसकी दो लड़कियां बाइक स्लिप होने के कारण सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिन्हें लेकर मैं नग्गल के पी एच सी पहुचा जहां एक महिला नर्स थी और सभी कमरों में ताला लगा हुआ था। उक्त महिला ने पहले बिना देखे रैफर करने की करवाई शुरू की। लेकिन मेरे आग्रह पर उक्त मरीज को फर्स्टएड देकर अम्बाला रैफर किया। अभी मैंने उसे अम्बाला पहुंचाया। नग्गल में मरीज के सर में टांके लगाने का कोई प्रबन्ध नही था। महिला कर्मचारी ने बताया कि यहां स्टाफ की कमी है और वह अक्सर रात में आने वाले सड़क हादसे के मरीज को रैफर कर देती हैं।
तभी मुझे अनिल विज द्वारा विधानसभा के सत्रों में किये जाने वाले दावे याद आये जो हकीकत से कोसों दूर दिखे। दिन ढलते ही ग्रामीण असप्तालो में ताला जड़ दिया जाता है।