भिवानी आज पत्रकारों को सवालों के जवाब देते हुए कहा.
10 जून 2018
Share
1294
नया हरियाणा
पिछले दिनों कश्मीर के पत्थरबाजों की माफी वाली खबरों पर पत्रकारों ने जब राज्यसभा सांसद डीपी वत्स से सवाल किया कि पत्थरबाजों की माफी पर आपकी क्या राय है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें गोली से उड़ा देना चाहिए.
भिवानी पहुंचे सांसद डी.पी.वत्स ने बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान को बहुत बार दे चुका इंडिया करारी मात, टूटने के कगार पर है पाकिस्तान. राज्यसभा की टिकटों पर बोलते हुए सांसद जनरल वत्स ने कहा कि बीजेपी में ना तो टिकटें बेची जाती है, ना ही खरीदी जाती हैं. भाजपा में काबिलियत के हिसाब से दी जाती है जिम्मेदारी.
उन्होंने कहा कि मैंने तो टिकट के लिए अप्लाई तक नहीं किया था. बीजेपी इस मामले में पाक साफ है. उन्होंने रूढिवादी परंपराओं को तोडऩे को कहा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आगे बढऩे की जरूरत बताया. वर्ना बच्चे आपे से हो जाएंगे बाहर. फर्जी डिग्रियों के मामले पर बोले ई-गवर्नेंस लागू होने के बाद फौरन पकड़ी जाएंगी फर्जी डिग्रियां.