व्हाट्सअप बंद हुआ, पति-पत्नी ने 'सिर उठाकर' एक-दूसरे से की बात
व्हाटसअप क्या बंद हुआ. दुनिया भर के फोन-चिपकुओं का कालजा फट गया होता.
3 नवंबर 2017
Share
701
नया हरियाणा
व्हाटसअप अगर बिल्कुल बंद हो जाए तो क्या होंगे हमारे हालात? और एक कदम आगे जाकर विचार करें तो अगर खुदा-न-खास्ता नेट ही बंद कर दिया जाए तो हालात क्या होंगे? मूलतः तकनीक के हम गुलाम बन चुके हैं और इस गुलामी में हम खुश भी बहुत हैं.
कोई सोच नहीं सकता था कि अचानक से व्हाटसअप यूं बंद हो जाएगा और लोगों की दिल की धड़कने रूक जाएंगी और जिंदगी बहाल हो जाएगी. महीनों बाद मां ने बेटे से, पति ने पत्नी से, भाई ने बहन से की एक दूसरे से सामने आकर बात.
व्हाटसअप क्या बंद हुआ. दुनिया भर के फोन-चिपकुओं का कालजा फट गया होता. अभी क्या ये तो एक घंटे की टेस्टिंग की है इसके मालिकों ने. लोगों की हालत देखकर व्हाटसअप कंपनी समझ गई है कि लोगों को कितनी लत लग गई है.
हालत देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी बुरी तरीके से हम सभी इसकी चपेट में आ चुके हैं और जल्द ही कंपनी हमसे इसके बदले में पैसे भी लेने लगे तो हम तुरंत देने को तैयार भी हो जाएंगे. तकनीक के हाथों हम सभी ने अपना जीवन गिरवी रख दिया है और हम ने अपने जीवन से सहजता खो दी है.