हरियाणा में गेस्ट लेक्चरर्स को मिलेगा वेतन 26 हजार प्रति मास
कॉलेज प्रवक्ता पद पर कार्यरत प्रवक्ताओं के लिए खुशखबरी आई है.
7 जून 2018
Share
808
नया हरियाणा
हरियाणा सरकार ने गेस्ट लेक्चरर्स का मासिक वेतन 26000 दिए जाने का फैसला किया है. काफी लंबे समय से गेस्ट टीचर समान काम, समान वेतन की मांग कर रहे थे.
पी.एचडी/एनईटी उत्तीर्ण अनुबंध गेस्ट लेक्चरर्स को 26,000 रुपये प्रति मास दिए जाएंगे. हरियाणा सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है. इनकी मांग पूरी होने के साथ ही स्कूलों में लगे गेस्ट टीचरों के आंदोलन में हरकत होने की पूरी संभावना बढ़ गई है. काफी लंबे समय से नियमित किए जाने की मांग भी कर रहे थे. परंतु कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने नियमित करने वाली पॉलिसी को ही रद्द कर दिया. जिसके कारण पहले नियमित हुए कर्मचारियों की नौकरी भी खतरे में पड़ गई है. ऐसे में सरकार की तरफ से इनकी तनखां में मात्र हजार रु की बढ़ोत्तरी की गई है. जो कि किसी भी तरह उचित नहीं ठहरती है. समान काम, समान वेतन का नियम हर कर्मचारी पर लागू होना चाहिए. कम से कम यह पॉलिसी तो इस सरकार को जरूर बनानी चाहिए, ताकि किसी कर्मचारी का शोषण न हो.