परमात्मा करे कि तंवर जीवन भर यूं ही साइकिल पर घूमते रहें : अनिल विज
अशोक तंवर ने हरियाणा सरकार को साइकिल चलाने का फिटनेस चैलेंज दिया था.
7 जून 2018
Share
1059
नया हरियाणा
ट्विटर पर हरियाणा सरकार को साइकिल चलाकर फिटनेस चैलेंज देने वाले हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के चैलेंज की खेल मंत्री अनिल विज ने हवा निकालते हुए अपनी सरकार को फिट औऱ हेल्दी बताया है। विज ने कहा कि तंवर साइकिल पर अच्छे लग रहे हैं और परमात्मा करे कि तंवर जीवन भर यूं ही साइकिल पर घूमते रहें।
कांग्रेस पार्टी के हरियाणा प्रदेश के मुखिया अशोक तंवर ने अपने दूसरे चरण की साइकिल यात्रा के समापन के बाद हरियाणा सरकार को साइकिल चलाकर फिटनेस का मंत्र देने की कोशिश की है। तंवर के इस प्रस्ताव पर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छी बात है अशोक तंवर साइकिल चला रहे हैं और परमात्मा करे तंवर सारी जिंदगी यूं ही साइकिल चलाते रहें। तंवर साइकिल पर अच्छे लग रहे हैं। विज ने कहा कि हम अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं। तंवर के साथ हमने कोई कॉम्पिटिशन नहीं करना है। तंवर साइकिल पर अच्छे लग रहे हैं और परमात्मा करे वो यूं ही साइकिल चलाते रहें।