बड़ी तेजी के साथ भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा : अनिल विज
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस बार राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
6 जून 2018
Share
2180
नया हरियाणा
हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस बार राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा हमेशा से ही उनके एजेंडे में रहा है । राम मंदिर का फैसला हाईकोर्ट से पहले ही उनके पक्ष में आ चुका है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी उन्हीं के पक्ष में आएगा । विज ने कहा कि भाजपा विकास की बात करती है उसमें सब के विकास की बात होती है और राम मंदिर भी उसी विकास में शामिल है । अनिल विज ने कहां कि जैसे ही फैसला आएगा बड़ी तेजी के साथ भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा ।
उधर दूसरी तरफ अनिल विज ने जींद में दलितों द्वारा धर्म परिवर्तन के मामले में भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया । दरअसल जींद के 120 दलितों द्वारा दिल्ली के बौद्ध भवन में जाकर धर्म परिवर्तन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । इसी मामले को लेकर बीते रोज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया था , जिसमें उन्होंने कहा था कि जींद में किसी भी परिवार ने धर्म परिवर्तन नहीं किया । उधर मुख्यमंत्री के बयान के विपरीत धर्म परिवर्तन करने वाले परिवार खुद मीडिया के सामने कबूल कर रहे हैं कि सरकार की अनदेखी के कारण उन्होंने मजबूरन धर्म परिवर्तन किया है । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस बयान पर जब हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज से पूछा गया, तो उन्होंने मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को जींद से जिस तरीके का फीडबैक दिया गया होगा उन्होंने वैसा ही बयान दिया है। विज से जब यह पूछा गया कि दलित परिवार के लोग मीडिया के सामने धर्म परिवर्तन की बात कर रहे हैं , तो वह बात को गोल कर गए और कहने लगे कि कुछ लोग धर्म परिवर्तन की बात कह रहे होंगे लेकिन सारे नहीं । अब ऐसे में मंत्री जी को कौन समझाए कि भले ही कुछ लोग धर्म परिवर्तन की बात कह रहे हैं लेकिन यह सच्चाई है कि जहां आग होती है धुआं भी वही होता है ।