करनाल में निजी स्कूल के डीपी की छेड़खानी से तंग आकर लड़की ने नहर में छलांग लगाई!
निसिंग में एक निजी स्कूल स्कूल के DP द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर छात्रा ने तीन बार खुदकुशी करने की कोशिश की
6 जून 2018
Share
1443
नया हरियाणा
करनाल के निसिंग में एक निजी स्कूल स्कूल के DP द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर छात्रा ने तीन बार खुदकुशी करने की कोशिश की. पीड़िता ने कहा कि मैं dp सर और स्कूल प्रिंसिपल की वजह से डिप्रेशन में चली गई और इससे पहले भी दो बार मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की है और आज मैंने नहर में छलांग लगा दी. वहां पर नहा रहे कुछ लोगों ने मुझे बाहर निकाला और हॉस्पिटल में पहुंचाया. पुलिस ने भी मेरी सही ढंग से कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन निसिंग थाने के एसएचओ इस पूरे मामले को मीडिया में कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे.
वही पूरे मामले को लेकर पीड़ित लड़की का कहना है कि उसे बार-बार डी P सर द्वारा परेशान किया जाता था. उसके साथ छेड़खानी की जाती थी और इसको लेकर मैंने स्कूल की प्रिंसिपल से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने मुझे ही धमकाया और कहा कि किसी को ना कहना इसमें स्कूल की बदनामी होगी. वही पीड़ित लड़की ने कहा कि पुलिस ने भी मेरी कोई सुनवाई नहीं की. जब किसी जज साहब का फोन आया तो पुलिस ने मेरे बयान दर्ज किए और बयान दर्ज करवाने के लिए भी सुबह से लेकर शाम 6:00 बजे तक मुझे थाने में ही बिठाए रखा और मैं जो अपने बयान दर्ज करवाना चाहती थी वह करते नहीं थे. मुझे परेशान कर रहे थे. मुझ पर कई तरह के जवाब दिए जा रहे थे. यहां तक कि खाने और पीने के लिए भी कुछ नहीं दिया गया था. जब मेरे घर वालों ने इसका विरोध किया तो पुलिस वालों ने और s h o निसिंग ने मेरे साथ बदतमीजी की. मेरे परिवार के साथ बदतमीजी की और मारपीट तक की. पुलिस वाले ही स्कूल की प्रिंसिपल को बचा रहे हैं जिसके कारण मैंने यह कदम उठाया और मैं तीन दफा इस dp और प्रिंसिपल से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी हूं. वही जो स्कूल की दूसरी लड़कियों के साथ और उनके सामने dP सर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते थे. उन पर भी दबाव डाला गया है. पुलिस और स्कूल प्रशासन की ओर से कि वह अपने बयान स्कूल व पुलिस के कहने पर ही अपने बयान दर्ज करवा गई हैं.