पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने जनक्रांति यात्रा में की लोकलुभावन वादों की शुरूआत!
हरियाणा की राजनीति में पॉपुलर वादों की राजनीति में हुड्डा सबसे आगे रहते हैं.
5 जून 2018
Share
1401
नया हरियाणा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनक्रांति यात्रा आज पानीपत के गांव सुताना से शुरू की. यात्रा आरंभ करते हुए उन्होंने कहा कि "ज्येष्ठ की दोपहर की गरमी में आपके उत्साह से यह साफ है कि हरियाणा में परिवर्तन का तूफान जोर पकड़ चुका है। हम सरकार को खदेड़ कर ही चैन से बैठेंगे।"
इसी यात्रा में लोकलुभावन वादे करते हुए कहा कि "किसानों के कर्ज माफ करेंगे। बुढ़ापा पेंशन तीन हजार रुपए देंगे। हर साल बढ़ेगी बुढ़ापा पेंशन।" गौरतलब है कि हुड्डा ने पानीपत जिले के समालखा हलके रविवार को जनक्रांति यात्रा की दूसरी पारी शुरू की थी.