किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया किसान विरोधी
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया.
2 जून 2018
Share
1895
नया हरियाणा
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल और भाजपा सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि यह सब जानते है कि किसान मर रहा है, किसान आज आत्महत्या कर रहे हैं, किसान कर्जे में दबे हुए हैं. उसके बावजूद भी यह कहना कि किसानो की माग फिजूल हैं.
गुरनाम सिंह ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. किसानों के दस दिन तक उत्पादन न बिकने की वजह से क्या किसानों को नुकसान नहीं होगा. इस पर गुरनाम सिंह ने कहा कि किसानों को तो पहले से ही नुकसान हो रहा है, लेकिन हड़ताल के दौरान होने वाला नुकसान इसलिए नहीं होगा, क्योंकि किसानों को आवहान किया है कि वह अपने उत्पादनों को गाँव में ही बैठ कर बेचे. जरुरतमन्द गाँव से समान खरीद सकते हैं.