गांव बंद को दिया समर्थन, हुड्डा ने गलत कामों का लिया हुआ था टेंडर : राजकुमार सैनी
सांसद राजकुमार सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी नसीहत दी है.
1 जून 2018
Share
789
नया हरियाणा
कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी ने देश मैं हुए उपचुनावों में भाजपा की शिकस्त पर बयान देते हुए कहा कि बेकवर्ड के बेकआउट होने पर ये हालत हुई है. दूसरी तरफ किसानों की हड़ताल पर सांसद ने कहा जल्द लागू हो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट. गांव बंद की मुहिम को अप्रत्यक्ष तौर पर सांसद ने समर्थन दे दिया है और उन्होंने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा भूपिंदर हुड्डा ने गलत कामों का टेंडर लिया था.
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा अभी भी समय है कि नेतृत्व चेत जाये अन्यथा बेकवर्ड समाज नेतृत्व तलाश रहा है. उन्होंने PM मोदी को भी नसीहत दे डाली कि वो खुद तो ईमानदार हैं लकिन जनता से जुड़े लोग उनकी टीम में नहीं है. लिहाजा उन्हें यानि जनता से जुड़े लोगो को अपने साथ रखे.