डाक कर्मचारियों की मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया सांसद धर्मबीर सिंह ने
सांसद धर्मबीर सिंह अपने क्षेत्र में जनसमस्याओं के सामधान के लिए जनता से मिलते हुए.
30 मई 2018
Share
957
नया हरियाणा
महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने डाक कर्मचारियों का ज्ञापन लेते हुए कहा कि उनकी जो भी मांगे हैं उनको आगे भेजेंगे और धर्मबीर सिंह ने डाक कर्मचारियों की मांगों को जायज मानते हुए कहा कि इस मामले में सरकार भी सहमत हो जाएगी.
वे जल्द ही केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में अवगत करवाएंगे और साथ में उनके हक़ की बात भी मंत्रालय में रखेंगे। ताकि इनकी समस्या का हल जल्द हो सके। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि डाक कर्मचारियों की मांगे सरक़ार के लिए नुकसानदायी है. इन्होने दूसरे कर्मचारियों के बराबर का अपना हक़ मांगा है। वे कर्मचारियों की सभी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे।