अभय सिंह ने मारा पार्टी को डेंट, ओमप्रकाश चौटाला ने किया पेंट
नौकरियों में ईमानदारी को लेकर सभी पार्टियों पर बन रहे दबाव का फायदा कुल मिलाकर जनता को ही होगा.
30 मई 2018
Share
4605
नया हरियाणा
इनेलो सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला में कहा कि हमारी सरकार बनने पर काबिलियत के हिसाब से बिना भेदभाव के सबको नौकरी देंगे.
दूसरी तरफ इनेलो प्रतिपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने जींद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे यहां ना तो पहले मैरिट बनी है और न आगे बनी है. हमारे लिए तो कार्यकर्ता ही असली मैरिट है.
अब इसका मूल्यांकन किया जाए तो यह पार्टी के भीतर के अंतर्विरोध को दर्शाता है और दूसरी तरफ मनोहर लाल की सरकार के ईमानदारी से नौकरी देने का दबाव साफ झलक रहा है. अभय सिंह ने अपनी पार्टी के वर्करों में हौसला बढ़ाने के लिए यह कहना पड़ा और ओमप्रकाश चौटाला को अपनी पार्टी की छवि सुधारने का दबाव के चलते उन्हें यह कहना पड़ा कि वो नौकरियां टेलेंट के हिसाब से देंगे. एक तरह से जो डेंट बेटे ने मारा, पिता ने उस पर पेंट मारने का काम किया है.