जल्द ही अनिल विज को कोर्ट में खड़े होकर नाक रगड़नी पड़ेगी : सांसद दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला और मंत्री अनिल विज के बीच जुबानी जंग आगे बढ़ती जा रही है.
29 मई 2018
Share
1974
नया हरियाणा
इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच चल रहे विवाद पर इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर से विज पर निशाना साधा है,दुष्यंत चौटाला ने कहा की जल्द ही विज साहब कोर्ट में खड़े होंगे। दुष्यंत ने कहा की इतना बड़ा इल्जाम विज साहब ने लगाया है,तो उनको कोर्ट में भी नाक रगड़नी पड़ेगी और जनता के सामने भी नाक रगड़नी पड़ेगी।
दुष्यंत ने कहा कि उन्होंने विज साहब को जवाब देने के लिए तीस दिन का समय दिया था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया अब उन्होंने डेफरमेशन का लीगल प्रोसेस तैयार कर लिया गया है और जल्द ही विज साहब को जज साहिब या जज साहिबा के आगे खड़े करने का काम करुगा | दुष्यंत ने कहा कि उन्होंने मेरे को और मेरे इलाके के युवाओं को नशेड़ी कहा है ये पुरे हरियाणा का अपमान है वही दुष्यंत ने कहा कि यदि हरियाणा में नशा आया है तो उसके लिए उनकी ( भाजपा ) सरकार जिमेवार है,दुष्यंत चौटाला बोले अनिल विज ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इल्जाम लगाया है उन्हें अब कोर्ट में और जनता के सामने नाक रगड़ना पड़ेगा |
वही दुष्यंत चौटाला ने 31 मई से कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर की चौटाला से साइकिल यात्रा पर तंज कस्ते हुए कहा कि इससे पहले कोई ट्रेक्टर लेकर आया था अब सुना है 3 जून से कोई रथ भी चला रहा है | दुष्यंत ने कहा कि अब प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि आने वाली सरकार इनेलो बसपा की होगी |