राहुल गांधी निपाह वायरस की तरह है : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
विज ने यह भी कहा की इस वायरस का कोई एंटीवायरस नहीं बना है. इसलिए इससे सचेत रहना ही एक मात्र विकल्प है।
29 मई 2018
Share
1017
नया हरियाणा
हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज के एक बार फिर बोल बिगड़ गए हैं. विज ने इस बार बिना सोचे समझे कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की तुलना निपाह वायरस से करते हुए यह कह डाला कि राहुल गांधी निपाह वायरस की तरह है और जो भी पार्टी इकठी हो कर राहुल गांधी के सम्पर्क में आएगी वो ख़त्म हो जायेगी , क्यूंकि निपाह वायरस एक खतरनाक बिमारी है. जिसका कोई इलाज नहीं है।
हरियाणा में निपाह वायरस को लेकर विभागीय एलर्ट पर भी विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि उन्होंने विभाग को एलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। विज ने यह भी कहा की इस वायरस का कोई एंटीवायरस नहीं बना है. इसलिए इससे सचेत रहना ही एक मात्र विकल्प है।