इनेलो विधायक ने की स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मारपीट
विधायक व अन्य पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
29 मई 2018
Share
2210
नया हरियाणा
इनेलो विधायक के खिलाफ हुआ मामला दर्ज किया गया है. विधायक के खिलाफ मामला इसलिए दर्ज हुआ है कि उन्होंने सरकारी काम में बाधा डाली और इसके साथ उन पर मारपीट का भी केस दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि हथीन के विधायक केहर सिंह रावत व उनके बॉडीगार्ड एवं15 लोगों पर यह कानूनी कार्यवाही हुई है. जिसमें उन पर आरोप हैं कि उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की है. फिलहाल कर्मचारी अस्पताल में उपचाराधीन है. विधायक के बॉडीगार्ड पर गन के हत्थे से मारने का आरोप लगाया गया है.
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने शिकायत दी है कि उन पर इन सभी ने हमला किया है. इन सभी पर निम्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया गया है- 186, 332, 353, 506, और 34 आईपीसी के तहत. बहिन थाने में मामला दर्ज हुआ है.