हुड्डा का रथ भाजपा वालों को सपने में दिखता है : दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा में हुड्डा गुट कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जनक्रांति रथ यात्रा निकाल रही है।
29 मई 2018
Share
1117
नया हरियाणा
रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पर निशाना साधते हुए कि भाजपा वालों को हुड्डा का रथ सपने में दिखता है। जब रुके हुए रथ से भाजपा नेता इतने भयभीत हैं तो जब रथ का पहिया चलेगा उस समय इन नेताओं का क्या हश्र होगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
इससे पहले मंत्री धनखड़ ने कहा था कि पूर्व सीएम हुड्डा की जनक्रांति रथ यात्रा के पहिये में तो पंचर हो गया है।