प्रिंसिपल की अश्लील हरकतों से परेशान हो लड़कियों ने जड़ा स्कूल पर ताला!
शिक्षक समाज की सम्मान लगातार गिरता जा रहा है और शिक्षक समाज को इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है.
28 मई 2018
Share
1211
नया हरियाणा
लोहारू हल्के के गांव गागड़वास के सरकारी स्कूल में कार्यरत प्रिंसिपल अनिल श्योराण पर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रिंसिपल लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करता है. उनका का आरोप है कि प्रिंसिपल की हरकतें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
छात्राओं ने यह बात अपने परिजनों को बताई और परिजनों ने छात्राओं के साथ मिलकर स्कूल को ताला जड़ दिया. प्रिंसिपल के खिलाफ छात्रायें, महिलाएं व अभिभावक धरने पर बैठे हैं, पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद है. शिक्षकों द्वारा की जाने वाली इस तरह की हरकतों ने शिक्षक समाज का जो समाज मान-सम्मान था. उसे बिल्कुल धूमिल कर दिया है. निम्न सोच के शिक्षकों ने इस पवित्र रिश्ते को दागदार बना दिया. समाज में शिक्षक, डॉक्टर और कलाकार इन सभी का सबसे ज्यादा मान-सम्मान हुआ करता था. परंतु अब कलाकार को छोड़कर बाकी दो ने अपना रूतबा खराब कर लिया है.