इनेलो में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष जाने की संभावनाएं हैं.
28 मई 2018
Share
10802
नया हरियाणा
लंबे अर्से से यह चर्चा चलती रही है कि राव इंद्रजीत भाजपा छोड़ सकते हैं और इनेलो में शामिल हो सकते हैं. दूसरी संभावना यह जताई जा रही है कि इनेलो में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल न होकर वे हो सकता है कि बसपा में शामिल हो जाएं. हरियाणा में इनेलो और बसपा का गठबंधन है ही.
हरियाणा में कांग्रेस आपसी फूट के कारण हरियाणा में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, दूसरी ओर हरियाणा में इनेलो ही भाजपा को सही मायने में टक्कर देती हुई नजर आ रही है. इनेलो गठबंधन को बसपा ने मजबूती प्रदान की है और अगर राव इंद्रजीत बसपा में शामिल हो जाते हैं तो एक तरह से वो इनेलो को ही मजबूत करेंगे.
गौरतलब है कि राव इंद्रजीत ने 27 मई रविवार के दिन मुख्यमंत्री के खिलाफ नाराजगी दिखाकर पार्टी छोड़ने की बिसात बिछा दी है. केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत की सरकार से नाराजगी रविवार को खुलकर सामने आ गई। राव इंद्रजीत ने केंद्र सरकार के चार साल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के सामने ही प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप जड़ दिए। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं है कि यह सरकार सांसदों की लोकसभा चुनाव में मदद करेगी। केंद्र सरकार के कार्यक्रमों में उन्हें न बुलाए जाने पर भी उन्होंने विरोध दर्ज कराया।