माउंट एवरेस्ट फतह कर हिसार लौटी शिवांगी पाठक, रोड शो में शहरवासियों ने किया शानदार स्वागत
हिसार की बेटी शिवांगी पाठक जो सबसे कम उम्र की बेटी ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरेस्ट को फतह कर भारत लौटी।
24 मई 2018
Share
1684
नया हरियाणा
हिसार की बेटी शिवांगी पाठक जो सबसे कम उम्र की बेटी ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरेस्ट को फतह कर भारत लौटी। भारत लौटने पर राजधानी दिल्ली में शिवांगी का भव्य स्वागत किया गया। माता-पिता के साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन करने वाली शिवांगी पाठक देर रात अपने माता-पिता व परिजनों के साथ हिसार पहुंची।
हिसार पहुंचने पर शहर की अनेक स्थानों पर शिवांगी पाठक का स्वागत व अभिनंदन किया गया। रोड शो के माध्यम से पर्वतारोही को शहर ने पलकों पर बैठाया। रोड शो कैंट मार्केट से प्रारंभ होकर जिंदल चौक, डाबड़ा चौक, एम.सी. कालोनी स्थित अथर्वा डिफेंस अकेडमी जहां से शिवांगी पाठक ने शिक्षा ग्रहण की थी से होकर गुजरा। अकेडमी के चेयरमैन मनोवैज्ञानिक एवं डिफेंस कैरियर गाइड अनिल चौधरी व अकेडमी में शिक्षा ग्रहण कर रहे अन्य बच्चों द्वारा शिवांगी का स्वागत किया गया। उसके उपरांत काफिला मुख्य मार्ग से होता हुआ परिजात चौक, गुरुद्वारा मार्केट, बस स्टैंड, जीजेयू, क्लॉथ मार्केट से मिर्जापुर चौक से ग्लोबल स्पेस पहुंचा। शिवांगी के माता-पिता व परिजनों ने कहा कि उन्हें अपनी लाडो पर नाज है जिसने पूरे देश का मान बढ़ाया है।