कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों में 80सीटें जीतेगी : तरुण भंडारी कोषाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी
बीजेपी ने 154 वायदों में से एक भी को पूरा नहीं किया.
22 मई 2018
Share
949
नया हरियाणा
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में 80 सीटें जीत कर सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन ये आज बीजेपी वाले नहीं है बल्कि अच्छे दिन तो वो पहले कांग्रेस सरकार वाले थे। भंड़ारी आज इन्द्री में हरियाणा प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस पार्टी द्वारा करवाये गये एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर बोलते हुये तरूण भंड़ारी ने कहा कि बीजेपी ने जिन वायदों को लेकर चुनाव लड़ा था उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया है। बीजेपी ने कुल 154 वायदें किये थे लेकिन किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया है। आज अपना हक पाने के लिये कर्मचारी सड़कों पर बैठे है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ ही समय में तेल की कीमतों में बहुत ही बढ़ौतरी की गई है। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है ओर रोजगार के लिये देश की जनता दर दर की ठोकरें खा रही है।27 को करनाल में सविधान बचाओ रैली का
आयोजन किया जाएगा |
तरूण ने कहा कि भाजपा के द्वारा सविंधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पिछले समय में कुछ प्रदेशों में हुये चुनावों में बहुमत वाले दलों को सरकार नहीं बनाने दी गई है। यहीं कुछ कर्नाटक में किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गूंगी बहरी सरकार है। हमारी सरकार बनने पर सभी का विकास होगा। उन्होंने इस नये संगठन को मजबूत करने ओर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की आयोजकों से अपील की। इस मौके पर राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ड़ा. सुनील पंवार ने कहा कि कांग्रेस की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है। उन्होंने इस नये प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को बधाई देते हुये संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।