सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में आज जीन्द में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष मंडल के धरने पर जिला परिषद वाइस चेयरमैन उमेद सिंह रेढू व अन्य लोगों ने मुंडन करा कर रोष जताया।
इस दौरान उमेद सिंह ने रेढू ने कहा कि जाट समाज अपना हक मांग रहा है और इसके लिए सरकार कई बार वायदे करके मुकर चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वायदे के अनुसार जाटों को आरक्षण दे और आरक्षण आंदोलन के दौरान बेगुनाह युवाओं पर झूठे मामले दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस ले। सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लेती है, जाट समाज कोई बड़ा कदम उठाएगा। उनका कहना था कि सरकार व प्रशासन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। यदि जल्द ही सरकार व प्रशासन ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वे सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।
जिला प्रधान वीरभान ढुल ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि 25 मई तक मांग पूरी नहीं हुई तो 30 मई को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।