HSSC चेयरमैन भारत भूषण सस्पेंड, प्रकाशक ब्लैकलिस्ट, कंपनी पर FIR दर्ज : शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संज्ञान लेते हुए जांच पूरी होने तक भारत भूषण भारती को सस्पेंड कर दिया गया है.
17 मई 2018
Share
2689
नया हरियाणा
शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस किताब से HSSC द्वारा ब्राह्मणों से संबंधित सवाल लिया गया था. उस किताब के प्रकाशक को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. दूसरी तरफ प्रश्नपत्र बनाने के लिए दिल्ली की जिस कंपनी को जिम्मेदारी दी गई थी उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी.
गौरतलब है कि इस मामले में ब्राह्मण समाज में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा था और इस मामले को लेकर मीडिया में लगातार भारत भूषण भारती के सस्पेंड की मांग की जा रही थी. आज इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संज्ञान लेते हुए जांच पूरी होने तक भारत भूषण भारती को सस्पेंड कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस मामले को लेकर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी एक सख्त पत्र लिखा था. जिसमें दोषियों को सजा देने की मांग की गई थी.
राम बिलास शर्मा ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जब तक मामले की जांच चलेगी कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन निलंबित रहेंगे. प्रदेश सरकार के फैसले से ब्राह्मण समाज खुश है.