करनाल में 50 साल के व्यक्ति की रिश्तेदारों ने पीटकर की हत्या
समाज से संयम और आपसी प्रेम लगातार कम होता जा रहा है.
15 मई 2018
Share
664
नया हरियाणा
करनाल के गाँव ब्रास में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की लाठी डंडो से पीटकर की हत्या, मृतक अपनी रिस्तेदारी में आया था, रिश्तेदारों ने ही पीट पीट कर की हत्या, जिनके घर में आया था मृतक व्यक्ति, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच की शुरु, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया।
अपनों ने ही ली अपनों की जान बेटे के सुसराल में पिता आया था बेटे और बहु के झगड़े को खत्म करने लेकिन विवाद ऐसा हुआ की खुद बहु के परिवार वाले ने ही कर दी दमाद के पिता की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या, मामला करनाल के गाव ब्रास का है जहा पर 50 वर्षीय ब्रिजपाल अपने बेटे और बहु के झगड़े को खत्म करने के लिए अपने बेटे के सुसराल आया था लेकिन विवाद खत्म क्या होना था उल्टा विवाद ऐसा बड़ा की ब्रिजपाल और बेटे के ससुराल वालो की लड़ाई भयंकर रूप ले गई और देखते ही देखते बहु के परिजनों ने ही लाठी दण्डो से पिटपिटकर अपनी ही बेटी के ससुर की हत्या कर दी और लाश घर के बाहर गली के पास साइड में फैंक दी ! मामला सारा देर रात का है सुबह ब्रिजपाल के परिवार वालो को खबर मिली की उसके पिता के साथ ऐसा हु जिसके बाद पुलिस को मामले की सुचना दी गई जिसपर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला की मर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाकर 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है !
फ़िलहाल पुलिस मामले की की गहनता से जाँच कर रही है और मामला दर्ज का लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है लेकिन एक बार फिर से इस घटना से रिश्ते तार तार हुए है !