कांग्रेस है खूंखार जानवरों की पार्टी : राजकुमार सैनी
इनेलो और अनिल विज पर भी कसा तंज।
14 मई 2018
Share
1626
नया हरियाणा
कुरुक्षेत्र से सांसद सांसद राजकुमार सैनी आज पानीपत स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुँचे और पत्रकारों से बातचीत की, इस मौके पर राजकुमार सैनी ने कांग्रेस को खूंखार जानवर की पार्टी की संज्ञा दे डाली उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खूंखार जानवरों की पार्टी है जहां कुछ शिकार करने के लिए घूम रहे है तो कुछ बचने के रास्ते ढूढ रहे है। उन्होंने इनलो औऱ बसपा गठबन्धन को राजनीतिक स्वार्थ के गठबंधन कहा,
कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं उन्होंने पानीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी को खूंखार जानवरों की पार्टी की संज्ञा दे डाली उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी से लड़ने की जरूरत नहीं है इस पार्टी में जंगल के खूंखार जानवरों है जो कई शिकार करने के लिए निकले है तो कई बचने के रास्ते ढूंढ रहे है, उन्होंने इनेलो बसपा गठबंधन को भी स्वार्थ का गठबंधन कहा, उन्होंने इनेलो की एसवाईएल मुद्दे पर निशाना कसते हुए कहा इनेलो एसवाईएल के मुद्दे को लेकर राजनीति कर रही है इनेलो एसवाईएल के पानी को लेकर अगर संजीदा होती तो उस समय हरियाणा में भी उनकी सरकार थी और पंजाब में भी उनके सहयोगी दल की ।
राजकुमार सैनी ने अनिल विज द्वारा कैथल की ग्रीवेंस मीटिंग में सस्पेंड किए अधिकारियों पर की गई कार्रवाई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों को सुर्खियों में रहना पसंद है अनिल विज साहब को पहले तथ्यों पर जानकारी के जुटानी चाहिए वो कार्यवाही करने में ततपरता दिखाते है।