मनोहर लाल का रिटायरमेंट से पहले विदेश का आखरी दौरा है : दुष्यंत चौटाला
अनिल विज पर कटाक्ष करते हुए कहा उन्हें कोर्ट से सस्पेंड करवा देंगे.
13 मई 2018
Share
1467
नया हरियाणा
जींद में आयोजित हो रही राजेंद्र सिंह कोच मेमोरियल हैंडबॉल प्रतियोगिता में इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला आज मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का यह विदेशी दौरा अंतिम था तो उन्होंने खेल मंत्री अनिल विज पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि डेफार्मेशन केस में विज को कोर्ट से जल्दी ही बर्खास्त करवा देंगे।
इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री जो इंडस्ट्री के नाम पर विदेशी दौरे पर गए थे यह रिटायरमेंट से पहले उनका अंतिम दौरा है क्योंकि वह अपने इस विदेशी दौरे पर न तो उद्योग मंत्री को लेकर गए और न ही कुछ लेकर आए हैं इसलिए उनका रिटायरमेंट से पहले विदेश का आखरी दौरा है।