सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल, मांग- पक्का करने और समान काम, समान वेतन
गेस्ट टीचरों के बाद अब सफाई कर्मचारी बढ़ा रहे हैं सरकार पर दबाव. समान काम, समान वेतन तो सभी जगह लागू कर देना चाहिए.
11 मई 2018
Share
1218
नया हरियाणा
प्रदेश भर के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल अब कल से अनिश्चितकालीन समय तक चलने की घोषणा कर दी गयी है। नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचकरियों ने बहादुरगढ़ में प्रदर्शन किया और नगर परिषद कार्यालय के गेट पर धरना भी दिया। इस दौरान कर्मचारीयों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर भर में जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आए शहर में सफाई और कूड़े का उठान नहीं होने के कारण लोगों को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ा । सफाई कर्मचारियों का साफ कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तब तक वे कहीं भी सफाई नहीं करेंगे ।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से जुड़े कर्मचारी भी इस हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। दरअसल सफाई कर्मचारी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और समान काम समान वेतन की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सरकार से 5 हजार रुपये जोखिम भत्ता लागू करवाने, एनपीएस स्किम रद्द करवाने, ठेका प्रथा बंद करवाने की मांग की है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर योजनाबद्व तरीके से आंदोलन आगे बढा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड में तैनात बारहवीं कक्षा से कम शिक्षित कर्मचारियों को हटाए जाने का विरोध किया है। हम आपको बता देंगे वैसे तो सफाई कर्मचारी प्रस्तावित 3 दिन की हड़ताल कर रहे थे, लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते यह हड़ताल अनिश्चित काल तक चल सकती है। ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।