हुड्डा अपने 10 साल के शासन में बेरी में नहीं खोल सके सरकारी कॉलेज
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, स्पीकर रघुवीर कादियान और मुख्यमंत्री हुड्डा नहीं खुलवा सके बेरी में सरकारी कॉलेज.
11 मई 2018
Share
1443
नया हरियाणा
कितनी हैरानी की बात है कि झज्जर जिले के बेरी विधान सभा सीट से विधायक बने रघुवीर कादियान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चेतावनी भरा खत लिखा है. जिसमें यह चेतावनी दी गई है कि उनके बेरी में सरकारी कॉलेज खोल दिया जाए. शुक्र मनाइये खट्टर सरकार का जो उन्होंने 31 कन्या कॉलेज खोलने का विज्ञापन अखबार में निकाला. जिसे पढ़कर कादियान को अपने हल्के की याद आई. वरना 10 साल के हुड्डा राज में उन्हें एक बार भी बेरी की याद नहीं आई.
जबकि झज्जर से शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के शासन पर यह आरोप लगते रहे हैं कि इन्होंने सबसे ज्यादा विकास अपने क्षेत्र विशेष का ही किया. जबकि कादियान की अपील से पता चलता है कि नंबर वन के नारे लगाए गए थे. विकास उस क्षेत्र का भी नहीं हुआ था.