गलत दिशा में जा रहे वाहन को रोकने पर वाहन चालक ने की पुलिसकर्मी की धुलाई.
10 मई 2018
Share
828
नया हरियाणा
पानीपत के गोहाना रोड पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान जमकर पिटाई औऱ पुलिस की वर्दी भी फाड़ी । बार बार ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी को देख लेने की दे रहा था धमकी । ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी का कहना है कि अब पुलिस भी सुरिक्षत नही । पुलिस ने आरोपी को किया काबू कर लिया है। आरोपी पानीपत के नारा गांव का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिसकर्मी को बुरी तरह से पीटा है। पिटाई के दौरान पुलिस की वर्दी फटी और उसके शरीर पर आई खरोंचे. पीड़ित पुलिस ने शिकायत दर्ज करवा दी है।
पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेे लिया है. ड्यूटी के दौरान पुलिस पर हमला और पुलिस की वर्दी फाड़ने के आरोप में आरोपी को पकड़ा
पानीपत के गोहाना रोड पर जगमाल ट्रैफिक पुलिसकर्मी जब ड्यूटी दे रहे थे एक रॉन्ग साइड जा रहे वाहन को रोकने पर नारा निवासी परवीन ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पुलिसकर्मी को पीटा और उसके पुलिस की वर्दी भी फाड़ी पुलिसकर्मी का कहना मुझे इतनी बुरी तरह से पीटा कि शरीर पर खरोच आ गई है आज पुलिसकर्मी भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं मेरी गुजारिश है कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए .
किशन पूरा चौकी के इंचार्ज दीपक का कहना है कि ड्यूटी के दौरान आरोपी ने हमारे कर्मचारी पर हमला किया आरोपी को कब्जे में ले लिया हैं. पुलिस की वर्दी फाड़ने और पुलिसकर्मी पर हमला करने के की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जालगाए गए हैं साथ में ही चौकी इंचार्ज ने युवाओं से अपील की कि युवा पुलिस पर अपनी दबंगई दिखाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं उन्होंने कहा की युवाओं को पता होना चाहिए की पुलिस पर हमला करना अपराध हैं जबकि यह युवा बिना नशे के 12 क्लास तक पढ़ा लिखा युवा हैं केवल पुलिस पर अपना रोब दिखाने के लिए ऐसे काम करते हैं