एक लाख का ईनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीता को किया गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स को मिली बड़ी सफलता.
10 मई 2018
Share
1356
नया हरियाणा
प्रदेश भर में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स को बहादुरगढ़ में बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की टीम ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीता को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एसटीएफ की टीम ने एक देसी पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। एसटीएफ की टीम ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर टांडाहेड़ी गांव के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी जितेंद्र रूप जीता को आज पुलिस बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश करेगी। इंस्पेक्टर सोनू मलिक ने बताया कि जितेंद्र उर्फ जीता बहादुरगढ़ के गांव टांडाहेड़ी का रहने वाला है।
उसने साल 2002 में गांव में ही दोहरे हत्या कांड को अंजाम दिया था। जिसके बाद अदालत में उसे दोषी ठहराया था और उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी। लेकिन 14 साल की सजा काटने के बाद वह वर्ष 2016 में जमानत पर जेल से बाहर आ गया था और तब से ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। आरोपी जीता पर गांव टांडाहेड़ी में पिछले साल जुलाई माह में जसवीर नाम के व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। वहीं इस मामले में मुख्य गवाह पर भी जानलेवा हमला करने का आरोप है। आरोपी जीता पर हत्या, हत्या के प्रयास, पैरोल जम्प और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस पूछताछ में जीता से कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। जीता पिछले काफी लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता आ रहा था। अपराध की दुनिया में इसका साथ देने वाले आरोपियों की तलाश भी अब पुलिस ने शुरु कर दी है।