हरियाणा में पिछले कुछ दिन से मौसम लगातार करवटें ले रहा है.
9 मई 2018
Share
815
नया हरियाणा
यह घटना हरियाणा के फतेहाबाद जिले की है. कल शाम के समय तेज आंधी और बरसात के साथ ओले भी गिर रहे थे. उसी दौरान 2 गांवों में आसमानी बिजली गिरने से इन्वर्टर और बैटरी दोनों के टुकड़े-टुकड़े हो गए. उसी दौरान एक जगह पर आसमानी बिजली की चपेट में एक लड़की आ गई, जो बुरी तरह झुलस गई. जिसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका ईलाज चल रहा है.
दरअसल यह घटना भोडियाखेड़ा की है. लड़की के पिता ने बताया कि कल शाम को तेज बारिश के दौरान उसके घर के पास पेड़ पर आसमानी बिजली गिर गई, जिससे पेड़ टूट गया. इस दौरान उसकी बेटी भी आसमानी बिजली की चपेट में आ गई. जिसके कारण झुलस गई. तेज धमाके के साथ गिरी आसमानी बिजली के कारण के घर और आसपास के लोग सहमे हुए हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि लड़की जल्द ठीक हो जाएगी.