सिरसा ओपिनियन पोल : देखिए चौटाला के गढ़ में क्या होगा इनेलो का ?
सिरसा में इनेलो अपनी सीट बचा पाएगी क्या? या परिवार वाले इन सीटों पर देंगे कड़ी टक्कर!
8 मई 2018
Share
2605
नया हरियाणा
हरियाणा के न्यूज चैनल जनता TV के खास कार्यक्रम ‘ब्लैक बॉक्स : अबकी बार किसकी सरकार’ में सोमवार को सिरसा जिले के ब्लैक बॉक्स खोले गए। जनता TV का ये कार्यक्रम अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सिरसा का शो टेलीकॉस्ट होने के साथ ही जनता TV प्रदेश के सभी 22 जिलों के ब्लैक बॉक्स खोल चुका है। यानी अब तक प्रदेश के हर जिले का ओपिनियन पोल दिखाया जा चुका है। अब ‘ब्लैक बॉक्स : अबकी बार किसकी सरकार’ के मेगा शो में एक साथ सभी जिलों की तस्वीर दिखाई जाएगी। साथ ही इन रुझानों का आकलन लोकसभा सीटों के आधार पर भी किया जाएगा। हालांकि मेगा शो के लिए अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा। अभी आपको बताते हैं कि सिरसा में रियल टाइम ओपिनियन पोल की तस्वीर किस तरह उभर कर सामने आई।
सोमवार को टेलीकॉस्ट हुए इस कार्यक्रम में सिरसा से बीजेपी की ओर से हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की चेयरमैन सुनीता दुग्गल शामिल हुईं। जबकि इनेलो की ओर से रानिया के विधायक रामचंद्र कंबोज ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कांग्रेस की ओर से होशियारी लाल शर्मा स्टूडियो पहुंचे थे। जनता TV के सलाहकार संपादक शशिरंजन ने सिरसा जिले की पांचों विधानसभा सीटों के सीलबंद ब्लैक बॉक्सेस को सभी पार्टियों के नेताओं को दिखाया। इसके बाद सिरसा, एलनाबाद, रानिया, कलांवली और डबवाली विधानसभा सीटों की लाइव काउंटिंग शुरु कराई गई। ब्लैक बॉक्स रुझान बताने से पहले आपको ये बता देते हैं कि 2014 के विधानसभा चुनाव में इस जिले की स्थिति क्या थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां की पांच विधानसभा सीटों में चार सीटों पर इंडियन नेशनल लोकदल का कब्जा था। जबकि एक सीट शिरोमणि अकाली दल ने जीती थी। 2014 में इनेलो और शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन था।
ब्लैक बॉक्स रुझान के पहले राउंड में इनेलो ने यहां की पांचों सीटों पर बढ़त बना रखी थी। लेकिन, दूसरे राउंड में वो पांच सीटों से घटकर तीन सीट पर पहुंच गई। जबकि एक-एक सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की बढ़त दिखी। तीसरे राउंड में यहां की दो सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बना ली। जबकि इनेलो की बढ़त तीन सीटों पर बरकरार रही। लेकिन, चौथे और फाइनल राउंड के रुझान पहले रुझानों से मेल नहीं खा रहे थे। फाइनल राउंड के रुझानों के मुताबिक इस जिले में चार विधानसभा सीटें इनेलो की झोली में जाती हुईं दिख रही हैं। जबकि एक सीट कांग्रेस जीत सकती है। जनता TV का ये सर्वे उस वक्त का है जब इनेलो और बीएसपी के बीच गठबंधन का एलान नहीं हुआ था। अगर यहां पर शिरोमणि अकाली दल को अलग कर दिया जाए तो इस जिले में इनेलो नो प्रॉफिट नो लॉस में नजर आ रही है। लेकिन, पार्टियों को होने वाला असल नफा और नुकसान तो ब्लैक बॉक्स के मेगा शो में देखने को मिलेगा। जो बुधवार शाम 7 बजे टेलीकास्ट होगा।