खट्टर के 2019 में दोबारा सीएम बनने के सवाल पर 'गब्बर' ने लगाये ठहाके
2014 में मनोहरलाल के सीएम बनने पर सबसे ज्यादा मलाल अनिल विज को हुआ था. जिसकी कसक आज भी उभार मारती रहती है.
4 मई 2018
Share
3168
नया हरियाणा
हुआ यूं कि पत्रकार महोदय ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से सवाल किया कि 2019 में मनोहर लाल खट्टर दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे क्या?
इसके जवाब में अनिल विज ने इतनी ज्यादा कुटिल हंसी की पूछिए मत. इतना दर्द तो इनेलो नेताओं में भी नहीं होगा. जो सत्ता से इतने साल से दूर हैं. और यहां मिस्टर सस्पेंड जी अपनी ही सरकार में मुख्यमंत्री न बन पाने की पीड़ा से बाहर नहीं आ पा रहे हैं.
दरअसल 2014 में मनोहरलाल के सीएम बनने पर सबसे ज्यादा मलाल अनिल विज को हुआ था. जिसकी कसक आज भी उभार मारती रहती है. यह हंसी उसी का जीता जागता रूप है.