व्यापारी हमारे राज में भय और फिरौती की टेंशन से मुक्त है : मनोहर लाल खट्टर
लिबर्टी के बहाने विपक्ष पर कसा तंज और अपनी सरकार का किया गुणगान.
4 मई 2018
Share
1244
नया हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में व्यापारियों को संबोधित करते हुए व्यापारियों से बिना किसी डर के व्यापार करने की बात कही और विपक्षी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब हरियाणा में वो जमाना लद गया जब आपको बातचीत के लिए कभी चंडीगढ़ बुलाते थे तो कभी दिल्ली बुलाते थे. बीतचीत में खुसर-फुसर में कभी दांत घिसाई मांग लेते थे. कभी चाय का पैसा तो कभी भोजन का पैसा मांग लेते थे. अब निश्चिंत हो जाओ. किसी प्रकार के भय की समस्या नहीं होगी. कोई कठिनाई नहीं आने देंगे.
मुख्यमंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि करनाल में जो हाल उस समय लिबर्टी समूह का हुआ. वो सबको पता है. अब ऐसा भय करने की किसी को भी जरूरत नहीं है. आप खुलकर के खेलो और देश व प्रदेश हित में आप एक कदम आगे बढ़ो, हम आपको दो कदम आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे.
मुख्यमंत्री के पूरे भाषण का सार यही निकल रहा था कि व्यापार और उद्योग की तरक्की से ही देश और प्रदेश का हित जुड़ा हुआ है और व्यापारियों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. सब के लिए न्याय और भयमुक्त माहौल देना हमारी जिम्मेदारी है।