तोशाम में एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम ने दीपक उर्फ दीपा, निवासी बुसाण को गिरफ्तार किया है। पुछताछ के दौरान आरोपी के कब्जा से 32 बौर का एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम के इंचार्ज एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि आरोपी दीपक ने पुछताछ में बताया कि वह ये देशी पिस्तौल व कारतूस अपने दोस्त विकास, निवासी गांव पिंजोखरा से लेकर आया था।
उन्होंने बताया कि दीपक का कुछ दिन पहले गोलागढ़ निवासी विकास से झगड़ा हुआ था और इसी मामले में वो ये पिस्तौल लाया था। एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। कृष्ण मलिक ने बताया कि मामले की आगामी कार्यवाई व जांच जारी है।