इनेलो के SYL पर घड़ियाली आंसू है : भूपेंद्र हुड्डा
आज सुबह भूतपूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने मानेसर जमीन घोटाले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट से जमानत ली
1 मई 2018
Share
942
नया हरियाणा
भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने आज सरकार की नीतियों की आलोचना की और दूसरी तरफ इनेलो के एसवाईएल पर जेल भरो आंदोलन पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि इनेलो का SYL पर जेल भरो आंदोलन मूलतः इनेलो का SYL पर घड़ियाली आंसू है.
हुड्डा ने कहा कि SYL पर राजीव लोंगोवाल समझौते का विरोध इनेलो ने किया था. अब वो इसके लिए जलयुद्ध कर रही है. सुप्रीम कोर्ट से 2004 में हरियाणा के हक में फैसला आ गया था. ये नहर बनवाने वाली नहीं नहर अटवाने वाली सरकार है.
एसवाईएल को लेकर भाजपा, कांग्रेस और इनेलो तीनों में बयानबाजी तो चलती रहती हैं, परंतु इस पानी को लाने के लिए एकजुटता कभी नहीं दिखाई देती. जबकि यह पानी हरियाणा के हित में रहेगा, तब भी राजनीतिक बयानबाजी से इसे मुद्दा बनाकर अपनी रोटियां सेंकी जा रही हैं. आखिर हरियाणा के उसके हक का पानी कब मिलेगा? जबकि कोर्ट हरियाणा के हक में फैसला दे चुका है.
आज भिवानी से नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला, इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा,बसपा के अध्यक्ष प्रकाश भारती व रामपाल माजरा आदि इनेलो के सभी विधायक एस वाई एल के लिये जेल भरो आन्दोलन का शंखनाद करने पहुंचें थे.