इस तरह की कहानियां या किस्से हर जरूरतमंद के भीतर सपने पैदा करते हैं.
27 अप्रैल 2018
Share
841
नया हरियाणा
इस तरह की कहानी आपने फिल्मों में खूब देखी होंगी, पर यह फिल्मी कहानी नहीं हकीकत की कहानी है. करोड़ रु के पहले दो इनामों से एक इनाम चंड़ीगढ़ में टैक्सी ड्राइवर ने जीता. युवक का नाम निर्मल सिंह है और वह पटियाला का रहने वाला है. निर्मल सिंह ने बी-758200 टिकट पर दांव लगाया था और वह जीत गया.
पंजाब लॉटरी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि निर्मल सिंह ने यह टिकट गांव माणकपुर गांव से खरीदा थी. यह टिकट जीरकपुर में एक एजेंसी की तरफ से बेची गई थी.
हालांकि लॉटरी की हकीकत यही है कि यह बनाती एक घर है और उजाड़ती लाखों घर है. इसीलिए हरियाणा सरकार ने लॉटरी बंद करके हरियाणा की गरीब जनता पर बड़ा उपकार किया था. आप सभी से अनुरोध है कि मेहनत के भरोसे अपनी किस्मत बदले, लॉटरी के चक्कर में पड़कर अपने परिवार का नुकसान न करें.