क्रिस गेल ने सपना चौधरी के गाने पर लगाए गज़ब के ठुमके
क्रिस गेल इस वीडियो में सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर जमकर डांस करते नजर आ रहे है।
23 अप्रैल 2018
Share
2130
नया हरियाणा
हरियाणा की डांसिंग स्टार सपना चौधरी का जादू लाइव शो, अब आईपीएल के खिलाड़ियों पर सवार हो गया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर किंग्स इलेवन पंजाब के मशहूर खिलाड़ी क्रिस गेल का विडियो वायरल हो गया है।
क्रिस गेल इस वीडियो में सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर जमकर डांस करते नजर आ रहे है।
सपना चौधरी जिन्होंने बिग बॉस सीजन 11 के बाद बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी है, उन्होंने खुद इस विडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए पोस्ट के नीचे क्रिस गेल की तारीफ में चंद शब्द लिखे है। सपना ने लिखा है कि देखों मुझे इंटरनेट पर क्या मिला है, क्रिस गेल आप शानदार डांसर हो।
इस वीडियो में क्रिस गेल सफेद कपड़ो और सपना चौधरी के अंदाज में स्टेप्स करते नजर आ रहे है। क्रिस गेल पूरी तरह से सपना चौधरी के डांस स्टेप्स करने में सफल हो चुके है। वहीं दूसरी तरफ सपना चौधरी की तरफ यह वीडियो एक घंटे पहले ही शयर की थी, देखते देखते ही इस वीडियो को लाखों दर्शकों ने देख लिया है।
बता दें कि अगर इस वीडियो को ध्यान से देखे तो क्रिस गेल क्रोमा स्टूडियो में यह डांस कर रहे है। हो सकता है कि इस गाने को क्रिस गेल पर शूट किया गया हो, जल्द उनके फैंस को क्रिस गेल का नया वीडियो देखने का मौका मिलेगा।