तालकटोरा स्टेडियम में राहुल गांधी करेंगे ‘संविधान बचाओ’ रैली
कांग्रेस की पूरी रणनीति दलितों के माध्यम से भाजपा सरकार को घेरने की बनती दिखाई दे रही है. भाजपा सरकार पर दबाव साफ दिखाई दे रहा है
23 अप्रैल 2018
Share
1064
नया हरियाणा
आज तालकटोरा स्टेडियम में राहुल गांधी रैली करेंगे. इस रैली के मुद्दा है- संविधान बचाओ. इस रैली के माध्यम से राहुल गांधी दलितों को एससी/ एसटी एक्ट में हुए बदलावों को लेकर दलितों को जागरूक करेंगे और भाजपा व आरएसएस की भेदभाव की नीति को बेनकाब करेंगे.
राहुल गांधी ने ट्विट पर लिखा है कि- “SC/ST एक्ट में हुए बदलाव के विरोध में दलित भाइयों और बहनों के साथ खड़े होने के लिए और BJP/RSS की दलितों के प्रति भेदभाव की नीति को बेनक़ाब करने के लिए आज तालकटोरा मैदान में “संविधान बचाओ” रैली में शामिल हों। आपकी भागीदारी और सहयोग की अपेक्षा है।”
गौरतलब है कि इस एक्ट में हुए बदलाव को लेकर पिछले दिनों भारत बंद भी किया गया था. जिसके दबाव में आकर सरकार को यह बयान देना पड़ा था कि वह इस बदलाव के खिलाफ है. जबकि दूसरी तरफ भारत बंद को लेकर यह आरोप भी लगे थे कि दलितों को यह कहकर सड़कों पर लाया गया था कि भाजपा सरकार ने दलितों का आरक्षण खत्म कर दिया है.