बीरेंद्र सिंह हैं अंग्रेजों के जमाने के जेलर : जयप्रकाश
जेपी और बीरेंद्र सिंह के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है
23 अप्रैल 2018
Share
1922
नया हरियाणा
क्या जेपी बीरेंद्र सिंह पर तंज कसते हुए शोले फिल्म वाले अंग्रेजों के जमाने के जेलर की याद दिलवा रहे हैं. जिसमें उस पात्र को गंभीरता से नहीं लिया जाता. क्या जेपी भी बीरेंद्र सिंह को उसी तरह हल्के में ले रहे हैं और उन्हें हंसी-मजाक का पात्र बना रहे हैं.
ऐसे छिड़ी जुबानी जंग
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा कलायत के आजाद विधायक जय प्रकाश को बदमाश कहा. इसके जवाब में जेपी ने कहा कि बीरेंद्र सिंह अंग्रेजों के जमाने के जैलदार है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री के ओहदे के लायक नहीं है. उन्होंने उन्हें याद करवाते हुए कहा कि हिसार लोक सभा चुनाव में बीरेंद्र सिंह ने मेरा पोस्टर लगाकर वोट मांगे थे. उचाना विधान सभा में गत चुनाव में शिकस्त खा चुके बीरेंद्र सिंह, शेर घर में ही ढेर की कहावत के पात्र बने हैं.
एक तरह से दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. इन दोनों के बीच राजनीतिक खींचतान काफी पुरानी है. दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चलती रहती है.