फतेहाबाद पुलिस काले हिरणों के लिए कर रही है पीने के पानी की व्यवस्था
पुलिस के द्वारा के लिए जाने वाले अच्छे कामों का भी प्रचार किया जाना चाहिए।
22 अप्रैल 2018
Share
1714
विनोद कड़वासरा
फतेहाबाद पुलिस कालेहिरणों के संरक्षण में कर रही सहयोग
नहरबंदी के चलते गर्मी के मौसम में फतेहाबाद पुलिस कप्तान श्री दीपक सहारण ने बड़ोपल में कालेहिरणों के लिए प्रतिदिन दो टैंकर पानी की व्यवस्था की है।
गत नबम्बर दिसम्बर में आई.जी. हिसार भी हिरणों के आवास का दौरा कर चुके है।
पुलिस विभाग से वहां दो कर्मचारी लगवाए गए है जो जीवों की रखवाली के साथ साथ पानी की व्यवस्था, प्रयावास में साफ सफाई व कुतों की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी सहयोग कर रहे है। गत चार/पांच माह में यहां हिरण की मौत की कोई घटना सामने नहीं आई है।
शिकार की घटनाओं में भी फतेहाबाद पुलिस विभाग हर समय संभव सहयोग के लिए तैयार रहती है।
फसल में आग लगने की घटना में जान जोखि़म में डालकर मदद करने वाली फतेहाबाद पुलिस अपने कप्तान श्री दीपक सहारण जी की अगुवाई निरीह व दुर्लभ कालेहिरणों के संरक्षण में भी हर संभव सहयोग कर रही है। जिससे सार्थक परिणाम आए है व इस दिशा में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं का होंसला बढ़ा है।