बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले अभियार्थियों के लिए देश के सबसे बड़े बैंक में नौकरी पाने का यह एक सबसे अच्छा मौका हैं।
21 अप्रैल 2018
Share
1546
नया हरियाणा
भारतीय स्टेट बैंक यानि (SBI) ने रिक्त पड़े 2000 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए एसबीआई ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया हैं। आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के 2000 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले अभियार्थियों के लिए देश के सबसे बड़े बैंक में नौकरी पाने का यह एक सबसे अच्छा मौका हैं। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक साथ इतने बड़े स्तर पर रिक्तयों के लिए आवेदन को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
जाने चयन प्रक्रिया के बारे में
प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के लिए अभियार्थी को तीन चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा गुजरना पड़ता हैं। सबसे पहले उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा और अंत में ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू को पास करना होता है फिर जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता हैं।
शैक्षिक योग्यताः इच्छुक अभियार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्दालय से किसी भी विषय में स्नातक हो। वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है जो ग्रैजुएशन के फाईनल इयर में हैं।
आयु सीमाः उम्मीदवार की आयु 01-04-2018 तक 21 साल से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
महत्तवपूर्ण तारीख
आवेदन करने की तारीखः 21-04-2018
आवेदन की अंतिम तारीखः 13-05-2018
ऑनलाइन फीस भुगतान करने की तारीखः 21 अप्रैल से 13 मई,2018
ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीखः 18 जून 2018
प्रारंभिक परीक्षा की तारीखः 1 और 7 जुलाई 2018
मुख्य परीक्षा की तारीखः 4 अगस्त 2018
इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए भारतीय स्टेट बैंक की अधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers/ पर क्लिक कर नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।