2014 में हुए विधान सभा चुनावों में हरियाणा में तीनों बड़ी पार्टियों ने कहां-कहां सबसे खराब प्रदर्शन किया है. उसका विवरण और विश्लेषण इस प्रकार है-
भाजपा ने 90 में से 4 सीटों पर सबसे खराब प्रदर्शन किया था. तोशाम, आदमपुर, बरोदा और जुलाना इन सभी सीटों पर भाजपा का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है.
इनेलो ने 90 में से 9 सीटों पर सबसे खराब प्रदर्शन किया है. पानीपत शहर, महेंद्रगढ़, रोहतक, तिगांव, अंबाला कैंट, हिसार, बहादुरगढ़, बडखल और जगाधरी.
कांग्रेस ने 90 में से 19 सीटों पर सबसे खराब प्रदर्शन किया है. उचाना कलां, फरीदाबाद एनआईटी, पुंडरी, सोहना, बादशाहपुर, जगाधरी, अटेली, यमुनानगर, नांगल चौधरी, नरवाना, सिरसा, नारनौंद, सिरसा, एलनाबाद, आदमपुर, बावल, असंध, करनाल, पानीपत ग्रामीण और भिवानी.
2009 में सोहना, बादशाहपुर, करनाल और अटेली से कांग्रेस के विधायक होने के बावजूद 2014 में 10 प्रतिशत से भी कम वोट आना हैरानी का विषय था