फरीदाबाद में बीएसएनएल में भ्रष्ट अफसरों पर पड़ा सीबीआई का छापा
बीएसएनएल के अफसरों के खिलाफ मिली शिकायतों के कारण सीबीआई ने जांच शुरू की
20 अप्रैल 2018
Share
1353
नया हरियाणा
फरीदाबाद के BSNL में सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई को शिकायत मिली थी कि मैनेजर ठेकेदार से बिल पास करवाने की एवज में पैसे मांग रहा है। सीबीआई ने मिली शिकायतों पर एक एजीएम, जीटीओ और एक जनरल मैनेजर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
1 एजीएम, 1 जनरल मैनेजर समेत 1 जीटीओ पर ₹40000 रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। दूसरी तरफ ठेकेदारों से बिल पास करवाने की एवज में 10 लाख रुपए रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया गया था। फिलहाल सीबीआई जांच में जुटी है।
देश और प्रदेश की सरकारें कितने ही दावे करती रहें, अफसरों के बीच जब तक भय का वातारण नहीं बनेगा, तब तक दावों से काम नहीं चलने वाला। दूसरी तरफ जनता को भी ऐसे मामलों में जागरूक होने की जरूरत है और ऐसे भ्रष्ट अफसरों की शिकायत करते रहने की जरूरत है।