देश के अलग-अलग हिस्सों से बच्चियों के बलात्कार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं.
18 अप्रैल 2018
Share
1239
नया हरियाणा
फरीदाबाद के SGM नगर थाना क्षेत्र में घर से उठाकर 6 साल की बच्ची से रेप की घटना का खुलासा हुआ है। बच्ची बी के हॉस्पिटल में दाखिल। लोगों ने किया प्रदर्शन. कांग्रेस नेता पहुंचे हाल चाल जानने।
देश के अलग-अलग हिस्सों से बच्चियों के बलात्कार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी कठुआ रेप मामले में राजनीति और धार्मिक उन्माद चरम पर चल ही रहा है. दूसरी तरफ अलग-अलग हिस्सों से बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिसके कारण मां-बाप अपनी बच्चियों को लेकर चिंतित हैं.
महिलाओं पर हो रहे हमले और बलात्कार के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं. कठुआ के बलात्कार मामले के बाद अब गुजरात के सूरत में एक 11 वर्षीय लड़की के बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है और अब तक पुलिस न पीड़ित बच्ची की पहचान कर पाई है और ना ही आरोपियों की.