JJP के 7 विधायक जल्द छोड़ सकते हैं पार्टी : कुलदीप शर्मा
हरियाणा की राजनीति में इस तरह की चर्चाएं खूब चल रही हैं।
24 नवंबर 2019
Share
1258
नया हरियाणा
गन्नौर से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जननायक जनता पार्टी के साथ विधायक जल्द ही जेजेपी छोड़ सकते हैं उन्होंने कहा कि जे जे पी के 7 विधायक बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार से खुश नहीं है जिसके कारण यह साथ विधायक जल्द ही जेजेपी को छोड़ सकते हैं।
ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि ये कुलदीप शर्मा का केवल राजनीतिक दांव है या इन दावों के पीछे कुछ सच्चाई भी है। यह तो जे जे पी के सात विधायक ही बेहतर बता सकते हैं जिनको लेकर कुलदीप शर्मा ने इतना बड़ा बयान दिया है।
जेजेपी के 10 विधायक
शाहबाद से रामकरण काला,
गुहला से ईश्वर सिंह,
टोहाना से देवेंद्र बबली,
नारनौंद से रामकुमार गौतम,
जुलाना से अमरजीत ढांडा,
नरवाना से रामनिवास,
उचाना से दुष्यंत चौटाला,
बाढड़ा से नैना चौटाला,
उकलाना से अनूप धानक,
बरवाला से जोगीराम सिहाग।