बीजेपी कार्यकर्ताओं की अनदेखी है हार का बड़ा कारण : राव इंद्रजीत
पिछले 5 साल कार्यकर्ताओं की खूब अनदेखी हुई।
24 नवंबर 2019
Share
1084
नया हरियाणा
हरियाणा में बीजेपी अपने 75 पारके लक्ष्य को हासिल करने में पूरी तरह नाकाम रही। मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी ने 2014 की तुलना में 7 सीटें कम हासिल की। 2014 में बीजेपी को 47 सीटें मिली थी। वहीं 2019 में घटकर 40 सीटें रह गई हैं, जबकि चुनाव से पूर्व विपक्ष पूरी तरह नदारद था। ऐसे में बीजेपी की कम से कम 60 सीटें लग रही थी। जबकि चुनाव परिणाम इसके एकदम विपरीत आया।
बीजेपी की हार के विभिन्न कारण माने जा रहे हैं। जिनमें से बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, जिसके कारण कार्यकर्ता नाराज हुए और गलत टिकट वितरण को सबसे बड़े कारणों में से माना जा रहा है।
बीजेपी हार के कारणों का मंथन करने पर लगी हुई है केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बीजेपी की हार का मंथन करते हुए कहा कि पार्टी के मूल कार्यकर्ता का जो सम्मान होना चाहिए था। वह सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल में नहीं हुआ। यह कार्यकर्ता ही पार्टी को हराने व जिताने वाले होते हैं। न संगठन ने इनकी अहमियत समझी और न ही सरकार ने काडर कार्यकर्ताओं की बात पूछी।
उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव से पहले जो भानुमति का कुनबा जोड़ा उसका प्रदेश में नकारात्मक प्रभाव पड़ा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह हरियाणा है यहां के लोगों से प्यार से तो सब कुछ करवाया जा सकता है लेकिन जबरदस्ती कुछ भी नहीं।