भारतीय जनता पार्टी विधानसभा पिहोवा द्वारा खेल एवं युवा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरियाणा माननीय सरदार संदीप सिंह का राज्य मंत्री बनने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन गांव मलिकपुर में एक निजी पैलेस में किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर ने की। राज्य मंत्री स. सन्दीप सिंह का अभिनंदन समारोह में पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर जी ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। उनके पश्चात भाजपा के उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाएं पहनाने व पुष्पगुच्छ देने के लिए कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। माननीय राज्य मंत्री जी सभी से बारी-बारी प्रेम और उत्साह से मिले।
अपने संबोधन में राज्य मंत्री ने कहा कि जो हमारी यह फ़ौज यहां बैठी हुई है, कुछ आई नहीं, किसी को शादी में जाना है, कुछ प्रोग्राम में जाना है, मैं सभी को यहां आप लोगों के माध्यम से एक संदेश देना चाहता हूं कि मुझे आप अपना भाई समझे, अपना बेटा समझे, आप के मध्य खड़ा हुआ हमसफर समझे। उन्होंने कहा कि हम बजट सत्र से पहले गांवों में व शहरों में जो भी हमने काम करवाने हैं, स्कूलों,ग्राउंड,पंचायत, कम्युनिटी सेंटर, तालाब, गलियों बारे जो भी हमने कार्य करवाने हैं, सरपंच व बीएलए 2 के साथ बैठकर कार्यों की लिस्ट बना लें, जब हम धन्यवाद दौरे पर आएंगे तब गांव के बीच सभी लोगों के मध्य में उन कार्यों को पढ़ा जाएगा, यदि किसी को इन कार्यों के बीच किसी कार्य पर ऐतराज होगा उसे मौके पर ही सभी की सहमति से रद्द कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
यदि किसी सरकारी कार्य के निर्माण में देरी हो रही है, या अनियमितता करता पाया गया तो उस एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।यह पैसा टैक्स देने वाले लोगों का है, जनता का पैसा है सरकार से आया है,उसका सदुपयोग किया जाएगा, यह पैसा विकास के कार्यो के लिए आ रहा है, इसके लिए सरपंच निगरानी रखें।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए सभी इंसान बराबर है चाहे सो एकड़ का मालिक हो चाहे वह रिक्शा चलाने वाला हो,मैं सभी के जायज काम करूंगा और करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने जिंदगी में एक ही बात सीखी है कि किसी का बुरा नहीं करना,दुनिया गोल है यदि आप किसी के सामने खड्डा खोदे गे तो आपके सामने भी खड्डा खुद जाएगा। इसलिए बुरा करने वाला व्यक्ति कभी भी चैन से सो नहीं सकता। मैं अपने साथियों से सोने से पहले हमेशा पूछता हूं कि किसी का कोई काम पेंडिंग तो नहीं।
उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने वोट दिया है या ना दिया है मैं सभी का काम करूंगा। मैं कल से धन्यवादी दौरे करूंगा इसलिए अपने कार्यों की सूची तैयार कर ले।
उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री बनते ही कुर्सी पर बैठते ही अपने संबोधन में सर्वप्रथम पिहोवा वासियों का धन्यवाद किया जिन्होंने मुझे विधायक व अब मंत्री बनाया, यहां तक बिठाया मैं उन सब का धन्यवाद करता हूं।
अभिनन्दन समारोह में सम्बोधित करते जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर ने कहा कि पहली बार भाजपा के प्रत्याशी को जिताने का कार्य पिहोवा की जनता ने किया है 53 साल के इतिहास में जो पिहोवा में सूखा पड़ा हुआ था उसे पिहोवा कि जनता ने कमल खिला कर सरदार संदीप सिंह जी को विधायक बना कर व मनोहर लाल जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का काम पिहोवा की जनता ने किया है,मैं उसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राज्य मंत्री संदीप सिंह के ओजस्वी विचार है,जिस प्रकार उन्होंने भारत को स्वर्ण पदक दिलाए हैं और आगे चलकर पिहोवा की जनता के लिए पूरे जिले में चारों विधानसभाओं में पिहोवा सबसे अग्रणी करने का काम करेंगे, पहले आपको छोटे-छोटे कामों के लिए दूसरे विधायकों व मंत्रियों के पास जाना पड़ता था। परंतु अब हमारा अपना मंत्री है इर आशा करते है कि इसके लिए पिहोवा विकास में अग्रणी रहेगा, इसके लिए मैं उनका हार्दिक धन्यवाद करता हूं इस अवसर पर जिला सह मीडिया प्रभारी ज्ञान चंद शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह पाल, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनदीप विरक, वरिष्ठ भाजपा नेता मदनलाल दुआ, मार्केट कमेटी चेयरमैन पिहोवा गुरनाम मलिक, वाइस चेयरमैन सतीश सिंगला,मार्किट कमेटी इस्माइलाबाद चेयरमैन मदनलाल मनचंदा, पूर्व चुनाव प्रभारी देवेंद्र ठाकुर, विस्तारक लेखराज गर्ग, रघुविंदर सिंह,जय पाल मेहला, राजेश मेहला,राजेंद्र बाखली, राकेश पुरोहित, रमेश वर्मा, रतन सिंह विर्क, संपूर्ण सिंह,महिला मोर्चा जिला महामंत्री प्रियंका कश्यप,मंडल अध्यक्ष गुलशन पुरी, बलबीर गुर्जर व रामधारी मंडल महामंत्री जिंदर पाल शर्मा, रमेश शर्मा व रामकिशन दुआ, विक्रम चक्रपाणि, बलदेव काहडा,शशि चंद्र शर्मा जय गोपाल शर्मा,गुरमेहर सिंह,अक्षय नन्दा, जगदीश मेहला,छबेग सिंह,मास्टर धर्मपाल,नरेंद्र तनेजा,नेत्रपाल राणा लाल सिंह व अनेक पदाधिकारी सरपंच व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags: