नगर निगम और नगर परिषद चुनाव में होगी मनोहर लाल की परीक्षा
जेजेपी और बीजेपी गठबंधन की भी परीक्षा होगी।
17 नवंबर 2019
Share
257
नया हरियाणा
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 75 पार का जो नारा लगाया था वह हकीकत में 40 सीटों पर सिमट कर रह गया। बीजेपी को 75 सीटें जिन कारणों से लग रही थी। उनमें नगर निगम के चुनाव परिणाम, उसके बाद जींद उपचुनाव का परिणाम और लोकसभा में बीजेपी को 10 सीटें जो मिली थी। उन्होंने ही 75 पार के सपने दिखाए थे, क्योंकि इन 10 लोकसभा सीटों में बीजेपी 90 विधानसभा में से 79 पर जीत हासिल की थी।
जल्द होगी मनोहर लाल की फिर परीक्षा
अंबाला, सोनीपत व पंचकूला में जहां नगर निगम के चुनाव होंगे, वहीं अंबाला छावनी, कालका, पिंजौर और रेवाड़ी में नगर परिषद के लिए वोट पड़ेंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायतों और जिला परिषदों में रिक्त पदों के लिए भी उप चुनाव कराया जाएगा।
क्या जेजेपी और बीजेपी मिलकर लड़ेंगी चुनाव?
इस सवाल के जवाब में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि इस सवाल के जवाब में ही दोनों पार्टियों का भविष्य निर्भर करेगा।